![]() |
औंता महावीर श्री हनुमान मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालु |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा में गंगा दशहरा पर मंगलवार को श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। मेजा क्षेत्र के सिरसा गंगा घाट, मदरा गंगा घाट, कनिगडा गंगा घाट, परवा गंगा घाट, पकरी गंगा घाट सहित कई घाटों पर गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में आस्था का केंद्र औंता महावीर, श्री श्रीनाथ बाबा सहित कई मंदिरों में पूजा-अर्चना कर दान दक्षिणा देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है। पंडितों के अनुसार इस दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इसी दिन गंगा जी का अवतरण हुआ था तभी से लोग इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व मानते हैं। मंगलवार को मेजा क्षेत्र में गंगा दशहरा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस दौरान लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। सुबह से ही गंगा घाट पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। इस दौरान गंगा घाट पर हर-हर गंगे की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं का गंगा तट पर आना जाना लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए और सूर्य देव को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
वहीं मंगलवार सुबह से ही मेजा क्षेत्र में आस्था का केंद्र रहे औंता महावीर श्री हनुमान जी की मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्त गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख और समृद्धि की कामना की।