प्रयागराज (राजेश सिंह)। पिछले कुछ दिनों से राहत की सांस ले रहे प्रयाग वासियों को अब फिर से गर्मी सताएगी। सोमवार सुबह से ही सूरज अपने पूरे तेवर में दिखाई दिया। हल्के फुल्के बादलों से बेअसर सूरज की तपिश सीधे धरती के ताप को बढ़ा रही थी। दोपहर में चल रही गर्म हवाओं की वजह से गर्मी का असर ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस पूरे सप्ताह गर्मी बढ़ने का क्रम चलता रहेगा। गुरुवार के बाद तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है।
रविवार शाम तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई थी। इसकी वजह से रात आरामदायक रही पर सुबह होते ही सूरज आसमान पर चढ़ आया। पिछले तीन दिनों से राहत की सांस ले रहे लोगों को सोमवार की धूप काफी चुभी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने बताया कि अब सोमवार से आसमान साफ रहने का अनुमान है। इसके बाद दो जून के बाद तीखी धूप पड़नी शुरू होगी। इसकी वजह से गर्म हवाएं चलने का अनुमान है। ऐसे में लोगों को एक भी फिर लू का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।