प्रयागराज (राजेश सिंह)। थरवई थाना क्षेत्र में हाईवे के पास बाग में अधेड़ व्यक्ति की सिर कूंचकर हत्या की खबर आ रही है। अधेड़ व्यक्ति की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थरवई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पास बाग में सो रहे सिंगरामऊ गांव निवासी संतोष कुमार (45) पुत्र छविनाथ सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। वह दावत से लौटने के बाद बाग में सोने गया था। नेशनल हाईवे पर लगातार लूट के बाद अब हत्या की खबर सुन कर ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। घटना थरवई थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे सिंगरामऊ गांव के पास की है। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
गंगानगर इलाके में थरवई के सिंगरामऊ गांव के बगीचे में सोमवार रात 42 वर्षीय संतोष कुमार मिश्र की सिर पर धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव मंगलवार सुबह बगीचे में चारपाई पर रक्त रंजित हालत में मिला तो परिवार के लोगों के साथ थरवई थाने पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की है। मौके पर डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती भी पहुंचे और उन्होंने परिवार के लोगों से घटना के बारे में बातचीत की। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पूछताछ में मालूम हुआ है कि संतोष अपने भाइयों के साथ मुंबई में रहकर नौकरी करता था। इधर कुछ समय से वह गांव लौट कर यही खेती और दूसरे काम में लगा रहने लगा था। 15 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी लेकिन कुछ समय बाद पत्नी छोड़ कर चली गई थी। पुलिस को जानकारी मिली है कि किसी बात पर गांव के एक युवक से उसकी झड़प हुई थी। उस युवक को पुलिस खोज रही है। पुलिस का कहना है कि कत्ल के तार गांव के ही एक परिवार से जुड़े हुए हैं। जल्द ही कातिल को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश कर दिया जाएगा।