मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के गौरा पौसिया में बीज भण्डार की दुकान पर किसान संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें किसानों को खाद एवं बीज के बारे में जानकारी दी गई।
बता दें कि मंगलवार को मेजा के गौरा पौसिया में विष्णु बीज भंडार की दुकान पर कावेरी सीड्स कम्पनी द्वारा किसान संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें अध्यक्ष साधन सहकारी समिति राहुल तिवारी ने किसानों से जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने हेतु जैविक खाद को प्राथमिकता देते हुए यूरिया का संतुलित मात्रा में उपयोग के साथ जिंक और सल्फर का भी प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। कावेरी सीड्स कम्पनी के फील्ड एडवाइजर ने रिसर्चर एवं हाईब्रिड धान के प्रजाति के बारे में विस्तार से बताया। इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान पौसिया दुबे दयाराम, पूर्व प्रधान मणि शंकर द्विवेदी, राजेश मिश्रा उर्फ़ माड़ा गुरु, अजय कुशवाहा, अनीता देवी, अजीत प्रजापति सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।