Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

धारदार हथियार से इकलौती बेटी की हत्या, इलाके में सनसनी

 प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का,नामजद रिपोर्ट दर्ज,पुलिस जांच में जुटी


Svnews

मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

क्षेत्र के इसौटा गांव में इकलौती बेटी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई।सूचना पर भारी संख्या में मेजा पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के कोहड़ार पुलिस चौकी अंतर्गत इसौटा गांव में सोमवार की भोर में विजय शंकर मिश्रा की इकलौती बेटी प्रिया मिश्रा (20) की उसी के कमरे में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। 


मृतका दो छोटे भाइयों में बड़ी थी और बी ए द्वितीय वर्ष में थी।जबकि विवेक 12वीं और संजय 8 वीं कक्षा में पढ़ता है। सूचना पर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र, कोतवाल मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र व चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया है।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का है। मृतका के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम को साक्ष्य मिटाने के कारण कोई सुराग हाथ नहीं लगा।सूत्रों के मुताबिक आशनाई मामले में इसके पूर्व दोनों परिवारों में नोंक झोंक हुई थी।मामला शांत हो गया था।पुलिस के अनुसार मृतका के भाई के हाथ में चोट का निशान पाया गया। पुंछने पर उसकी मां ने कहा कि सरौता से हमने मारा है।आज की घटना से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हत्या परिजनों ने की या फिर आशिक ने।यह पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट जो पाएगा।


सवाल यह उठता है कि जब लड़की की हत्या हुई होगी तो वह चिल्लाई होगी और परिजनो को इस बात की जानकारी हुई होगी।ग्रामीणों के मुताबिक मृतका के पिता ने सुबह बेटी को लेकर अस्पताल गए जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने पर  पुलिस चौकी ले गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मृतका के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामला पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल मे जुटी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad