प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा एवं डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री ने मुण्डेरा मण्डी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये है।
मतगणना निर्धारित समय पर शुरू होगी। नगर पंचायतों में मतगणना के लिए दो नगर पंचायतों पर एक एडीएम स्तर के अधिकारी तैनात किए गये है। मतगणना स्थल पर प्रकाश, शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।