Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सिरसा नगर पंचायत का हुआ गठन, अध्यक्ष व सभासदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष विपिन केशरी उर्फ लखन केशरी व सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। उपजिला अधिकारी करछना राजेश श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्ष व सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी रहीं।

मुख्य अतिथि के रूप में  शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत सिरसा की सम्मानित जनता जिस आशा और विश्वास के साथ पहली बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विपिन केशरी को जिता कर अपना विश्वास व्यक्त किया है, उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्ड का विकास करते हुए जल निकासी की समस्या, सड़क, स्ट्रीट लाइट,शौचालय,स्वच्छता सहित सभी मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराया जायेगा। जिसके लिए शासन प्रशासन का सहयोग लेते हुए नगर पंचायत सिरसा को अलग एक पहचान दिलाने का प्रयास रहेगा।


शपथ लेने वालों में नवनिर्वाचित अध्यक्ष विपिन केशरी उर्फ लखन तथा सभासदों में नगर पंचायत सिरसा से निर्वाचित सभासद वार्ड 1से बंदना गौतम, वार्ड 2 से अतुल कृष्ण, वार्ड 3 से भाजपा के राणा सेठ, वार्ड 4 से राकेश कुमार, वार्ड 5 से सविता देवी, वार्ड 6 से मनीष कुमार वार्ड 7 से शांति देवी, वार्ड 8 से सुनीता देवी, वार्ड 9 से रवि कुमार  वार्ड 10 से रविंद्र कुमार और वार्ड नंबर 11 से मनोरमा देवी ने शपथ ग्रहण किया।इससे पूर्व एसडीएम ने मुख्य अतिथि व अधिशाषी अधिकारी ने अध्यक्ष,सभासदों और गणमान्य लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।शपथ के बाद मुख्य अतिथि ने अध्यक्ष व सभासदों को माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।मंच संचालन उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संरक्षक संतोष पनामा ने किया।

Svnews

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी चैतन्य तिवारी, विधान परिषद सदस्य डाक्टर केपी श्रीवास्तव, जय शंकर पाण्डेय, कलेक्टर पांडे, रजनी कशेरी,प्रेम शंकर शुक्ल,आशीष मिश्रा,अमरेश तिवारी भानू प्रकाश अग्रवाल चंद्र प्रकाश केसरी , डाक्टर भगवत पाण्डेय,राजू शुक्ला,सिंटू सेठ, धीरज अग्रवाल, राजकुमार केसरी, तपस्वी तिवारी,रतन केसरी,सत्य प्रकाश केशरी, रूपनारायण मिश्र,कमलेश मिश्र,सुशील केशरी,रामकृष्ण जायसवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad