मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी) धरती पर विद्यमान मीठे पानी के सभी जल स्रोत ही मानव जीवन के मूल आधार हैं और मानव सभ्यता को भविष्य में जीवित रहने के लिए जल स्रोतों को सूखने और ज़हरीला होने से बचाना ही होगा ।उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर कही। श्री शुक्ल ने समस्त जनपद वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए माँ गंगा के अवतरण दिवस पर सभी जल स्रोतों ( कुओं , तालाबों , नदियों ) के संपूर्ण संरक्षण का प्रण लेंने के लिया लोगों का आवाहन किया है।
श्री शुक्ल ने कहा कि आज पूरी दुनिया की नदियाँ और सागर प्लास्टिक कचरे से उत्पन्न चुनौतियों का सामना कर रही हैं ।
जिसका सीधा दुष्प्रभाव मनुष्य और सभी प्रकार के जलीय जीवों पर पड़ रहा है ।
श्री शुक्ल ने कहा कि इस वैश्विक विभीषिका से भारत सहित पूरी दुनिया को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाते हुए विश्व मंच पर इस लड़ाई की अगुआई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में समाज को भी सरकार के नीतियों के अनुरूप व्यवहार करना होगा। श्री शुक्ल ने कहा मुझे समाज में यह देखकर बहुत पीड़ा होती है कि हम अभी भी अपने हर प्रकार के समारोह में प्लास्टिक के गिलासो , चम्मचो, बोतलो आदि का प्रयोग करते हैं और बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा अपने ही खेतो , गलियों और सड़कों पर पैदा कर देते है यही कचड़ा हमारे खेतो और हमारी गलियों से होते हुए गंगा जैसी पवित्र नदियों में पहुंचता है। फिर इन्ही नदियों के माध्यम से यह सागर तक पहुंचता है। कुछ कचड़ा जमीन के अंदर दबकर हमारी भूमि और भूजल को जहरीला बनाता है। आज गंगा ,यमुना, टौंस, बेलन के तट पर बसने वाले हम सभी जनपद वासी गंगा दशहरा पर हम सब सम्पूर्ण प्रयागराज जनपद को प्लास्टिक के कचरे से पूरी तरह से मुक्त करने का संकल्प लें और गंगा सहित सभी नदियों के धारा में प्लास्टिक का एक टुकड़ा भी नहीं जाने देगे।