Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ईंट भठ्ठे के मुनीम की हुई हत्या का सफल अनावरण, दो गिरफ्तार

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। थाना चुनार अंतर्गत 8 जून 2023 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत ग्राम दयालपुर नऊआवरी निवासी मु0 अजहर पुत्र मु0 मजीद द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपने (वादी) पिता की हत्या करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।


पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में घटना का सफल अनावरण एवं घटना से सम्बन्धित अपराधियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार को थाना चुनार पुलिस, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा भौतिक/इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन व प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार थाना चुनार क्षेत्र से पर प्रकाश में आये दो नफर अभियुक्तों आशीष उराव पुत्रसुखदेव उराव पुत्र चूगलू व सन्तोष उराव पुत्र बोलवा उराव को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दो बेंत व दो अदद मोबाइल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना चुनार पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

पूछताछ विवरण

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछने पर बताये की ईट भट्ठे के मुनीम मु0 मजीद पुत्र शरीफ को पुरानी रंजीश की बात को लेकर बंगला देवरिया गांव की तरफ जाने वाले सुनसान रास्ते पर मौका देखकर दिनांक 7 जून 2023 को रात्रि में डण्डे (बेंत) से मारपीट कर हत्या कर दिये थे। 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

आशीष उराव पुत्रसुखदेव उराव पुत्र चूगलू निवासी गुमला जिला गुमला झारखण्ड, सन्तोष उराव पुत्र बोलवा उराव निवासी बसुआ थाना गुमला जिला गुमला झारखण्ड

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना चुनार मीरजापुर मय पुलिस टीम, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम, उप-निरीक्षक राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad