मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
पीड़ित महिला ने कथित फर्जी वकील के खिलाफ मेजा थाने में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।पीड़ित महिला कोरांव थाना क्षेत्र की पसना गांव निवासी काजल सोनकर पत्नी इन्द्रजीत सोनकर ने तहरीर में उल्लेख किया है कि 3 जून को उसके पति की जमानत कराने के नाम पर वकील की कोट पहन कर अपने को वकील बताकर दो हजार रूपए मेजा थाना क्षेत्र के बरवा निवासी राजू सोनकर ने ऐंठ लिए तथा जमानत के नाम पर सोने चांदी का जेवर ले लिए और जमानत भी नहीं करवाया। जब मै अपना रुपया च जेवर मांगने लगी तो 7 जून को मुझसे मारपीट की। माँ बहन की भद्दी भद्दी गालिया व जान से मारने की धमकी दी।उसने एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र को तहरीर देकर बताया कि राजू सोनकर वकील नहीं है।वकील की कोट पहन कर बिना किसी डिग्री के फर्जी वकील बनकर विधि व्यवसाय कर रहा है।पीड़ित ने एसीपी से अपना रुपया व जेवर की मांग को लेकर तहरीर दी।एसीपी ने पीड़ित महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक मेजा राजेश उपाध्याय को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिया।मेजा पुलिस ने एसीपी के निर्देश पर पीड़ित महिला की तहरीर पर मेजा थाने में कथित फर्जी वकील के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है।