मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के अमकछा गांव स्थित भगवती प्रसाद महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस के अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ. त्रिभुवन सिंह की उपस्थिति में छात्र/छात्राओं को योग के बारे में बताया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ सत्येन्द्र सिंह यादव ने कहा कि योग हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे ज्यादातर दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। विद्यालय के छात्र अध्यक्ष डॉ दीपक यादव ने कहा कि योग से केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी कई सारे फायदे पहुंचते हैं। योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। कालेज के अध्यापक गणों ने भी छात्र/छात्राओं योगा करने के लिए कहा। इस मौके पर विद्यालय के बड़े बाबू हरदयाल सिंह यादव, दयाशंकर मिश्रा, अनूप कुमार यादव, रवि पांडे, प्रेम शंकर, जीपी यादव, अमर बहादुर, ज्ञानचंद पाल, ओपी यादव, नीलू सिंह, हमीदा बेगम सहित कई छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।