सलीम खान गोरी के घर पहुंच दी बधाई
देसूरी, पाली (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)। बाली विधानसभा क्षेत्र पीसीसी सदस्य खेत सिंह मेड़तिया ने 6 जून को बाली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे, देसूरी में मक्का मदीना उमराह करके आए सेवानिवृत्त कर्मचारी सलीम खान गोरी के यहां पहुंच कर उनको मुबारकबाद व बधाई शुभकामनाएं दी। इस दौरान देसूरी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने साफा-माला पहनाकर स्वागत किया। मेड़तिया कार्यकर्ताओं से रू-बरू होकर कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत होता है जिससे कड़ी से कड़ी मजबूत करके संगठन को मजबूत बनाना है।
कार्यकर्ता सिर्फ निष्ठावान व इमानदारी से कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए आगे आकर आगामी विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हुंकार भरे। चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयारी में जुटने के लिए आव्हान किया ।