पाली (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)। शिवसेना जिला प्रमुख तखत सिंह सोलंकी के नेतृत्व में बालासाहेब शिवसेना शिंदे पार्टी ने तन मन धन से समर्पित होकर पाली के प्रत्येक हिंदू घर से ₹11 सहयोग राशि के रूप में इकट्ठा करके शहरवासियों को आगे लाकर अपने स्तर पर इस कार्य को पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर पाली को ज्ञापन सौंपकर मांग की।
इस मौके पर जिला मंत्री मगराज पादरली समाजसेवी मदन खारवाल प्रदीप सिंह सोलंकी शहर उपाध्यक्ष रूपाराम ओड़ जिला सचिव मनोज कुमार गर्ग रतनसिंह इंदा शहर अखाड़ा प्रमुख पिंटू आहूजा शहर मंत्री राहुल सोनी जितेंद्र सिंह जोजावर बादल चौहान जितेंद्र राव शहर अध्यक्ष कविता पवार वार्ड अध्यक्ष मनीषा कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।