मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र के परानीपुर (बिसेनपुर) गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची मेजा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के डोहरिया गांव निवासी मोहम्मद अंसार का बेटा शानू (16) की परानीपुर बिसेनपुर में मंदिर के पीछे गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव में ही मंदिर के पीछे उसका शव पाया गया। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। आखिर किशोर की गोली मारकर हत्या की गई है या उसने खुद आत्महत्या की है, यह पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। थाना प्रभारी मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मेजा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।