आमेट, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। लावा सरदारगढ़ तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिंगरोल में आज कोटपुतली जयपुर निवासी नाहर सिंह गुर्जर ने पीईईओ दोवड़ा के अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिंगरोल में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत होकर आज ज्वाइन किया। इससे पहले नाहर सिंह गुर्जर की प्रथम नियुक्ति सिरोही जिले के आबू रोड तहसील क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय उपला खेजड़ा में वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान विषय के पद पर ज्वाइन किया गया था। वहां से सेकंडरी स्कूल प्रधानाध्यापक पर पदोन्नत होकर अलवर जिले के बानसूर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय काली पहाड़ी पर ज्वाइन किया गया और गुरुवार 2 जून को राजसमंद जिले के आमेट तहसील क्षेत्र के डिंगरोल में प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत होकर ज्वाइन किया। इस दौरान व्याख्याता किशनलाल गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापक जगदीश चन्द्र भील, कैलाश चंद्र शर्मा, पीईईओ दोवड़ा प्रतिनिधि गुलाब चन्द भील, शिक्षक शिवलाल रेगर, सरदारगढ़ प्रिंसिपल रामपाल गुर्जर, आमेर जयपुर निवासी शिक्षक महेंद्र गुर्जर इत्यादि उपस्थित रहे यह जानकारी जगदीश चन्द्र भील ने दी।