भक्तों ने सुनी राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा
मेजा,प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विकास खंड उरुवा के अछोला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक कृष्णा जी महाराज ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए प्रभु राम व कृष्ण जन्म की कथा सुनाई। कथावाचक कृष्ण नंदन शास्त्री ने कहा कि कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म जन्मांतर के पापों का अंत भी होता है।इस दौरान उन्होंने गजेंद्र मोक्ष राम जन्म व कृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि तालाब में स्नान करने गए गजेंद्र का पैर घड़ियाल ने पकड़ लिया था जिसकी पीड़ा से गजेंद्र परेशान थे। और उन्होंने भगवान का स्मरण किया जिसके बाद भगवान नारायण पहुंचकर गजेंद्र को मुक्त कराया।
इसके बाद अयोध्या में जन्मे भगवान श्री राम की कथा सुनाई इसमें बताया कि राजा दशरथ महारानी कौशल्या के घर जन्म हुआ भगवान श्री राम ने मर्यादा स्थापित कर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाया है। इसके बाद उन्होंने कृष्ण जन्म की कथा सुनाई वसुदेव देवकी के बंदी गृह में भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ जिसके बाद बसु देव जी ने बालक को लेकर गोकुलधाम नंद बाबा यशोदा के पास छोड़ आए और वहां कृष्ण जन्म का उत्सव मनाया गया।
इस दौरान मुख्य यजमान छविराजी देवी के साथ सभी भक्तों ने भागवत की आरती उतारी।तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ठाकुर प्रसाद पाण्डेय,देवी प्रसाद पाण्डेय,तपेशावरी पांडेय,राजेंद्र पाण्डेय,महेंद्र पांडेय,केदार पांडेय,सुवालाल पाण्डेय,ओंकार पांडेय,चिंता पांडेय,राजकमल मिश्र,विनय पांडेय,सुभाष पांडेय,मुकेश पांडेय,आशीष पाण्डेय,प्रशांत पांडेय,शुभम पांडेय,रूपेश पांडेय,विजय पांडेय मौजूद रहे।