मां का इलाज कराने अस्पताल जा रहा था बेटा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। हादसे में घायल मां का इलाज कराने के लिए जा रहा बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसकी खबर जब अस्पताल में भर्ती मां को लगी तो बेटे का जनाजा उठने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई। मां बेटे की मौत से गांव में मातम पसर गया है। बेटे के साथ घायल दूसरे शख्स की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। हंडिया थाना क्षेत्र के कस्बा बरौत की रहने वाली सितारा बेगम अपने रिश्तेदार के साथ बाइक से हंडिया अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेतार को देखने गई थी। अस्पताल से घर लौटते समय हंडिया बाजार के पास बासुपुर चौराहे पर हुए हादसे में उसको गंभीर चोटे आईं। साथ ही हाथ भी फैक्चर हो गया। उसको उपचार के लिए भदोही के गोपीगंज ले जाया गया। मां के घायल होने की सूचना मिलने पर बेटा साजिद (25) अपने दोस्त आफताब के साथ बाइक से मां का उपचार कराने गोपीगंज जा रहा था। गोपीगंज के निकट राजपूत ढाबा के पास वाहन को सामने आए व्यक्ति को बचाने के चक्कर में वह ट्रक से भिड़ गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उसका साथी आफताब गंभीर रूप से घायल है। बेटे की मौत की खबर जब अस्पताल में भर्ती मां सितारा बेगम को मिली तो सदमे में उसकी भी मौत हो गई। कुछ घंटे के भीतर मां-बेटे की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया है।