प्रयागराज (राजेश सिंह)। रेलवे के केंद्रीय चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन पर सरकारी दवाओं को बाहर बेचने का आरोप लगाया। कहा कि मरीजों को बाहर से महंगी दवाएं लिखी जाती हैं, जबकि अस्पताल की दवाओं की कालाबाजारी की जा रही है। इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। रेलवे कर्मचारियों ने केंद्रीय अस्पताल में मरीजों को दवा ना मिलने, चिकित्सकों की कमी, साफ-सफाई बेहतर ना होने एवं दवाओं की कमी के खिलाफ आवाज बुलंद की। कर्मचारी संघ ने चिकित्सा निदेशक को इन समस्याओं से संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना है अस्पताल में बहुत सारी दवा हैं जो बाहर बेच दी जाती हैं। कान ,गला और नाक के डॉक्टरों की यहां पर कमी बनी हुई है। सप्ताह में सिर्फ एक दिन ही डाक्टर बैठते हैं। चेतावनी दी कि अगर अव्यवस्था में सुधार ना हुआ तो रेलकर्मी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान रूपम पांडे, बृजेश चौहान आदि मौजूद रहे।