लखनऊ (राजेश शुक्ला)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अनुसूचित जाति और मुसलमानों की दुर्दशा के बारे में टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की है. अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के जवाब में बीजेपी नेता जमकर जुबानी हमला बोले रहे हैं।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "देश के विरूद्ध प्रलाप कर रहे श्री राहुल गांधी क्या अगला चुनाव अमेरिका में लड़ेंगे, लोकतंत्र को परिवार तंत्र समझ गांधी परिवार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विरोध की सभी हदें पार की है। अब मिडिया सहित संवैधानिक संस्थाओं पर विदेश में आरोप अक्षम्य अपराध और भारत द्रोह है।" सैन फ्रांसिस्को में भारत में मुस्लिम और दलितों की स्थिति पर राहुल गांधी के बयान पर सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि आज भारत में गरीब और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय एक-दूसरे से नफरत करने में विश्वास नहीं करते। कुछ लोगों का एक छोटा समूह है जो व्यवस्था और मीडिया को नियंत्रित करता है, वह नफरत की आग भड़का रहा है।’’ महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस के रुख के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘ ये एकदम स्पष्ट है. हमें महिलाओं को राजनीतिक व्यवस्था, व्यवसायों और देश चलाने में उनका उचित स्थान देना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह भी महसूस कर रहे थे कि राजनीतिक रूप से कार्य करना काफी कठिन हो गया है। इसलिए हमने भारत के सबसे दक्षिणी सिरे से लेकर श्रीनगर तक पदयात्रा का फैसला किया. अगर कोई इतिहास को पढ़ेगा तो पाएगा कि गुरु नानक देव जी, गुरु बसवन्ना जी, नारायण गुरु जी सहित सभी आध्यात्मिक नेताओं ने देश को एक समान तरीके से एकजुट किया।’’ उनके इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर है।