सांचोर, राजस्थान (रिडमलराम परमार)। G-20 जनभागीदारी गतिविधियां सप्ताह के अंतर्गत स्थानीय महाविद्यालय ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा में जी-20 के विषय पर रंगोली प्रतियोगिता व साइबर सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय निदेशक डॉ भागीरथ विश्नोई, सचिव माला राम साहू एवं प्राचार्य डॉ सुनीता जलवानिया के द्वारा किया गया।रंगोली प्रतियोगिता में 51 दलों ने भाग लिया जिसने प्रथम स्थान ग्रुप नंबर 25 प्रतिभागी रीना और रमिला सुथार बीएड द्वितीय वर्ष, दूसरा स्थान ग्रुप नंबर 3 प्रतिभागी मधुबाला व पूजा बीए बीएड द्वितीय वर्ष,तृतीय स्थान ग्रुप नंबर 39 प्रतिभागी वर्षा व शिमला बी.एड प्रथम वर्ष रहे। रंगोली प्रतियोगिता प्रभारी करनाराम गुर्जर व अंकित शर्मा एवं निर्णायक दल में शिव सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर एवं सुरेश चौहान ने अपनी भूमिका निभाई। साइबर क्राइम सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता प्रभारी हितेश पारीक व दिनेश कुमार के द्वारा आयोजित की गई। जिसमें 4 दलों ने भाग लिया प्रथम स्थान ग्रुप डी, दूसरा स्थान ग्रुप सी,तीसरा स्थान ग्रुप ए ने प्राप्त किया प्राचार्य डॉ सुनीता जलवानिया के द्वारा एनसीटीई के द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, कार्यक्रम में सोवेन्द्र सिंह, मनोज बिश्नोई ,भवानी वैष्णव , अशोक साहू , भजन लाल साहू , नरेंद्र कुमार राणा व विनोद आदि उपस्थित रहे।