Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

जोधपुर: उप सरपंच 53 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

SV News

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी

जोधपुर, राजस्थान (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)। मंगलवार को ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर-ग्रामीण
इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये सेठाराम माली उप सरपंच हाल कार्यवाहक सरपंच ग्राम पंचायत बेलवा खत्रिया तहसील बालेसर, जिला जोधपुर को परिवादी से 53 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि कब्जाशुदा पैतृक भूखण्ड के दो पट्टे जारी करने की एवज में सेठाराम माली उप सरपंच हाल कार्यवाहक सरपंच ग्राम पंचायत बेलवा खत्रिया तहसील बालेसर, जिला जोधपुर द्वारा 55 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जोधपुर के महानिरीक्षक पुलिस श्री सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज मय टीम के ट्रेप कार्यवाही‌ करते हुये सेठाराम माली पुत्र हनुमानराम निवासी बेलवा खत्रिया तहसील बालेसर, जिला जोधपुर हाल उप सरपंच हाल कार्यवाहक सरपंच ग्राम पंचायत बेलवा खत्रिया, तहसील बालेसर, जिला जोधपुर को परिवादी से 53 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24x7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad