Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों का हुआ स्वागत

 
SV News

सोजत सिटी, पाली (महेश सोनी)। सोजत इस्लाम मजहब का प्रमुख पांचवा स्तंभ हज है। हज का अर्थ मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थल मक्का मदीना की जियारत करना है, प्रत्येक मुसलमान को जीवन में एक बार हज करना फर्ज है भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री पपसा सिलावट ने प्रकट किए। सोजत से हज यात्रा पर जाने वाले अब्दुल वहाब ठेकेदार सिलावट, बानू सिलावट, शकीला बानो, अब्दुल सलीम मास्टर, रशीदा बानो सिलावट, मोहम्मद हनीफ सिपाही, शहनाज मोहम्मद, रफीक खान, रईसा बेगम आदि का समारोह में इस्तकबाल किया गया जिसमें पार्षद मोहम्मद शहजाद सिलावट, अब्दुल गनी ताजक, असलम मिस्त्री, सलीम शेख, उस्ताद इनायत नूरी, मोहम्मद मंसूर टॉक, मोहम्मद साजिद ठेकेदार सिलावट, मोहम्मद माजिद ठेकेदार, सिलावट समाज सदर अब्दुल हमीद ठेकेदार, एस मोहम्मद सिलावट, अयूब टाक, मोहम्मद इरफान पाली, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद आलिम आदि ने साफा माला पहना कर अभिनंदन किया हज यात्री 3 जून को जयपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगे इस अवसर सैयद जुल्फिकार अली पूर्व पार्षद, पार्षद जमील उर रहमान, पार्षद साजिद अली, मोहम्मद सलीम खान मास्टर मोहम्मद हारून खान, एजाज खान, मोहम्मद साजिद खान अल्पसंख्यक मोर्चा शहर अध्यक्ष, मोहम्मद यासीन अंसारी, अल्ताफ अहमद शेख, अमीन अंसारी, मोहम्मद तारीक अंसारी, शकील उर रहमान, मोहम्मद असलम खरादी, मोहम्मद इमरान खरादी, साबिर छिपा, हाशिम राजा इरफान शेख सहीत बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं भी उपस्थित थी कार्यक्रम के अंत में भाजपा जिला महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा पपसा सिलावट ने सभी का आभार प्रकट करते हुए हाजियों की सफल यात्रा की कामना की कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद मोहम्मद शहजाद सिलावट ने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad