अतीक के गुर्गे ने की थी अशरफ की पत्नी को गिफ्ट
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ ने एक से बढ़कर सनसनीखेज अपराध में साथ काम किया और एक साथ ही मारे गए। दोनों भाइयों के बीच कभी विवाद सामने नहीं आया, लेकिन उनकी पत्नियों के बीच हमेशा दूरी बनी रही। अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद दोनों की पत्नियां फरार हैं। अब उनके बीच के दूरी की वजह पुलिस की जांच में सामने आ रही है। एक लग्जरी कार के पीछे दोनों में दूरी बन गई थी। उस कार का फाइनेंसर फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस की मानें तो अशरफ की पत्नी जैनब की लाइफ स्टाइल और लाजरी गाड़ियों को देखकर अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कई बार टोका था। जिस पर परिवार में बखेड़ा खड़ा हो गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद के गुजरात जेल जाने के बाद अशरफ प्रॉपर्टी का काम देखने लगा। इस बीच अतीक के फाइनेंसर खालिद जफर ने दो करोड़ से अधिक कीमत की लैंड रोवर की डिफेंडर कार अशरफ को उपहार में दी थी। जिस पर जैनब चलती थी। वहीं शाइस्ता को कम कीमत की गाड़ी मिली थी। यह देखकर शाइस्ता ने जैनब को टोक दिया था कि छोटी होकर महंगी गाड़ी से घूम रही हो। यह बात जैनब को अच्छी नहीं लगी थी।
इसके चक्कर में देवरानी-जेठानी में टेंशन शुरू हो गई थी। पुलिस की मानें तो अशरफ के जेल जाने के बाद जैनब ने जब शाइस्ता से 10 लाख रुपये मांगे तो उसने नहीं दिए। इससे दोनों के बीच दूरी और बढ़ गई। हैरानी की बात ये है कि अतीक और अशरफ के खिलाफ चल रही गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई के दौरान पुलिस जब तक अशरफ की लैंड रोवर को कुर्क नहीं कर सकी। फाइनेंसर खालिद भी फरार है।