हड़कंप के बाद रेलवे ने बताई अफवाह
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज से सटे कौशांबी जिले के भरवारी स्टेशन के पास सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस (12987) में आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ट्रेन को वहां रोका गया। मौके पर मौजूद रेलवे स्टाफ ने खामी को दुरुस्त किया। इसके बाद ट्रेन को पूरी तरह से परखने के बाद उसे वहां से रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 12987 सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस में भरवारी स्टेशन के ठीक आगे स्टार्टर सिग्नल पर यात्रियों ने जनरल कोच में धुएं की सूचना दी। इसे लेकर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया, फौरन वहां ट्रेन रोकी गई और रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरी तरह से ट्रेन की जांच-पड़ताल की। ट्रेन दोपहर 13:22 पर रोकी गई थी और 14:00 पर रवाना हुई। गाड़ी रुकने के बाद पूरी तरह से चेक की गई। कर्मचारियों ने आश्वस्त होने के बाद उसे वहां से रवाना किया। बता दें कि वर्तमान में ट्रेन फतेहपुर से कानपुर की तरफ निकल चुकी है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में आग की सूचना प्रसारित कर दी थी, जबकि ऐसा नहीं है।