Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दो पूर्व तहसीलदारों समेत 14 पर प्राथमिकी, ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

SV News

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। तहसील के अधिकारियों, लेखपालों व अन्य कर्मियों के साथ मिलकर गरीबों की जमीन साजिश के तहत हड़पने वाले भू- माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। चार अलग-अलग मामलों में संलिप्तता के आरोप में दो पूर्व तहसीलदार, दो लेखपाल, नायब तहसीलदार व एक पेशकार के अलावा आठ अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही एक ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किया गया है।


इस संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने चारो मामलों और उनमें हुई कार्रवाई की अलग-अलग जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शशांक शेखर गिरी पुत्र राजेन्द्र गिरी निवासी शिवपुर उर्फ रसूलपुर ने शिकायत की थी कि उनकी जमीन पर आरोपियों ने अन्य खातेदारों के साथ भगवन्ती देवी पत्नी बैजनाथ के स्थान पर लेखपाल को प्रभाव में लेकर कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर वरासत का आदेश कराकर दूसरे के नाम दर्ज करा लिया है। जमीन पर कतिपय भू माफिया द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस शिकायत की जांच उप जिलाधिकारी सदर से कराई गई। जांच में शिकायत सही मिली। इसमें लेखपाल अरुण कुमार त्रिपाठी, रजिस्ट्रार कानूनगो रमाशंकर, नायब तहसीलदार लालचंद राम व संबंधित भू माफिया सहित आठ लोगों के खिलाफ विंध्याचल थाने में मुकदमा दर्ज कराकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार दूसरे मामले में लालता व बच्चालाल पुत्रगण दुलारे निवासी पटेहरा कला, तहसील मड़िहान ने शिकायत की कि कतिपय भू माफिया व संबंधित लेखपाल कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति के नाम वरासत कराकर लेखपाल ने अपने पुत्र के नाम जमीन खरीद ली। इसकी जांच उप जिलाधिकारी मड़िहान से कराई गई। जांच में शिकायत सही मिली।
इस संबंध में संतनगर थाने में संबंधित लेखपाल कुंवर प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। एक अन्य मामले में पूजा गुप्ता पत्नी अजय गुप्ता, निवासी ग्राम मुकुन्दपुर पाहो, थाना कछवां ने शिकायत की कि एडीओ पंचायत सीखड़ व ग्राम पंचायत अधिकारी पाहो ने विपक्षी के प्रभाव में कूटरचित तरीके से गलत आदेश के द्वारा उन्हें संपत्ती से पृथक किए जाने के उद्देश्य से परिवार रजिस्टर से नाम काट दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच उप जिलाधिकारी चुनार से कराई गई। जांच में शिकायत सही मिली। संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराई जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि एक अन्य मामले में लल्लू प्रसाद पुत्र भग्गू निवासी ग्राम भिस्कुरी, पोस्ट बरकछा ने शिकायत की कि परिवार रजिस्टर में कूटरचित तरीके से कतिपय भू माफिया के सहयोग से चिंता देवी ने उनके चाचा की पुत्री बनकर फर्जी प्रविष्टि करा ली थी। अब भू माफिया चिंता देवी से जमीन रजिस्ट्री कराकर विक्रय कर रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच उप जिलाधिकारी सदर, खंड विकास अधिकारी सिटी व एडीओ पंचायत की संयुक्त टीम गठित कर कराई गई। जांच में यह शिकायत भी सही मिली। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि संबंधित भू माफिया ने लल्लू पुत्र भग्गू आदि की जमीन हड़पने के लिए ऐसा किया है। इस मामले में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सेवानिवृत्त तहसीलदार राजाराम यादव, सेवानिवृत्त तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सूर्यबली मौर्या सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि इन मामलों में दो पूर्व तहसीलदार राजाराम यादव, विनोद कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार सदर लालचंद राम, एक पेशकार रमाशंकर तथा दो लेखपाल अरुण तिवारी, कुंवर प्रसाद सहित 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है। साथ ही परिवार रजिस्टर में हेराफेरी करने के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी शिवराम सोनकर को भी उनके निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad