थानाध्यक्ष की सतर्कता से पुलिस के हत्थे चढ़ा संदिग्ध वस्तु लदी डीसीएम ट्रक
मेजा के रास्ते ट्रक से भारी मात्रा में गांजा ले जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध वस्तु से भरा ट्रक प्रयागराज से मेजा के रास्ते चौकी-दिघिया मार्ग से होकर मिर्जापुर की तरफ जाने की सूचना थी। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय ने पुलिस सिपाहियों के साथ ट्रक का पीछा कर अकोढ़ा गांव के समीप संदिग्ध वस्तु लदी ट्रक को पकड़ लिया। अपने को फंसते देख ट्रक का ड्राइवर गाड़ी का हैंडल लॉक कर कूदकर फरार हो गया। मेजा पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो पार्सल यान के माध्यम से संदिग्ध वस्तु लादकर सुरक्षा की दृष्टि से उक्त मार्ग को चुना था लेकिन थानाध्यक्ष राजेश उपाध्याय की सतर्कता से छत्तीसगढ़ राज्य के कृष्णा लाजिस्टिक कंपनी का पार्सल यान CG 04.HL0587 पकड़ा गया। क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा पकड़े जाने की जोरों पर है। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर डीसीएम ट्रक में क्या लदा हुआ है।