मिर्जापुर (राजेश सिंह)। हलिया वन विभाग के कर्मचारी द्वारा एक व्यकि के पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वन विभाग का वर्दीधारी कर्मचारी एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर रहा है। न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने घटना की जांच कराए जाने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 15 जून का है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जंगल में शिकार करने वाले लोगों को पकड़कर उनका चालान किया गया था। वायरल वीडियो मामले में शमीम निवासी हलिया का कहना है कि उसका घर जंगल की पास है। विभाग के लोगों ने उसे पकड़ कर पेड़ से सटा कर लाठी से पिटाई की। इसके बाद फर्जी मुकदमे में चालान कर दिया। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद विभिन्न संगठनों ने कार्रवाई की मांग की है। न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।