Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

कावरियों का जत्था रवाना, बाबा बोलन को करेंगे जलाभिषेक

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

शुक्रवार को कांवरियों का जत्था प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से जल लेने के लिए दोपहर बाद रवाना हो गया।कल बाबा बोलन धाम में शिवलिंग को पूजन अर्चन के बाद जलाभिषेक करेंगे।बातें कि विगत कई वर्षों की भांति इस भी मेजा से भारी संख्या में कांवरियों का जत्था नंदलाला चौरसिया,भानु पंडित के नेतृत्व में प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से जल लेने के लिए रवाना हुआ।कल तेरस पर सभी कांवरिया सुबह से ही पूजन अर्चन के बाद बाबा बोलन को जलाभिषेक करेंगे।इस मौके पर कांवरियों के परिजन डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए उन्हें रवाना किया।कल फिर उनके परिजन बाबा बोलन धाम में उनका स्वागत करेंगे।इस दौरान मेजा के समाजसेवी लंगर के मध्यम से कांवरियों को जलपान भी कराया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से लाल जी मिश्र, सुमित श्रीवास्तव, राधेश्याम चौरसिया, राजेंद्र मिश्र ( कोटेदार), कैलाश नाथ शर्मा, पाली केसरी, रवि कन्नौजिया, राजेश कन्नौजिया,अंकित,दीपक, हरिकेश, अंकित साहू,पंकज मोदनवाल, धीरज श्रीवास्तव,राजू, सी पी पटेल और शिवमह राज पांडेय सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad