तस्करी में प्रयुक्त वैगनार व टवेरा कार बरामद
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रममेंथाना अदलहाट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । शुक्रवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया थाना अदलहाट मय पुलिस टीमव मय एसटीएप टीम द्वारा थाना अदलहाट क्षेत्र से दो कारमें सवार आधा दर्जन नफर अभियुक्तों, सुरज सिंह पुत्र स्व0 रामबली सिंह, गौतम घोस पुत्र गणेश घोस, बलकार सिंह पुत्र धीसम सिंह, राहुल पुत्र राजकुमार निवासी तूर्कमानपुर, श्याम लाल घोस पुत्र भानू घोस, किरन पुत्री बनवारी को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से वैगनार कार व टवेरा कार में रखे04 बोरी में कुल 69किग्रा अवैध गांजाबरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0स0-167/2023 धारा 8/20/29 NDPS एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय/जेल भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन वैगनार कार(वाहन संख्याःDL 05 CJ 1408)व टवेरा कार ( UP 52 L 5554)को 207 एम.वी. एक्ट में भी सीज किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगउड़ीसा से गांजा लेकर सोनभद्र, मीरजापुर व आसपास के जनपदों में लाकर भण्डारण कर आवश्यकता के अनुसार जगह-जगह सप्लाई करते हैं ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.सुरज सिंह पुत्र रामबली सिंह निवासी जीपी पल्ली थाना प्लान साइट राउर केला जनपद सुन्दरगढ़ उड़ीसा उम्र लगभग 40 वर्ष।
2.गौतम घोस पुत्र गणेश घोसनिवासी गोपाबन्धु पल्ली थाना प्लान साइट राउर केला जनपद सुन्दरगढ़ उड़ीसा उम्र लगभग 39 वर्ष।
3.बलकार सिंह पुत्र धीसम सिंह निवासी बिसर रोड़ थाना प्लान साइट राउर केला जनपद सुन्दरगढ़ उड़ीसा उम्र लगभग 36 वर्ष।
4.राहुल पुत्र राजकुमार निवासी तूर्कमानपुर थाना राजघाट जिला गोरखपुर उम्र करीब 30 वर्ष।
5.श्याम लाल घोस पुत्र भानू घोस निवासी गोपा बन्धु पल्ली थाना प्लान साइट जनपद सुन्दरगढ़ उड़ीसा उम्र लगभग 35 वर्ष।
6.किरन पुत्री बनवारी निवासी अमुर्त मण्डी गिढ़ा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 35 वर्ष।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस टीम।
उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह मय एसटीएप टीम।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।