प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। डॉ. सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में मंगलवार को बवाल हो गया। मरीज लेकर पहुंचे अधिवक्ता के साथ मारपीट कर गले की चेन छीन ली गई। जानकारी पर पहुंचे अधिवक्ताओं ने धरना देते हुए हंगामा किया। इस मामले में तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने डॉ. सचिन, डॉ. घनश्याम समेत 10-12 प्रशिक्षु चिकित्सक शिक्षार्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के दौरान अस्पताल में करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। मारपीट के दौरान लोग अपने मरीज को लेकर भागते नजर आए। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।