अग्निशमन एवं आपात सेवा द्वारा किया गया पौधरोपण
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में अग्निशमन एवं आपात सेवा कमिश्नरेट प्रयागराज के विभिन्न अग्निशमन केन्द्रों द्वारा पौधरोपण किया गया।
बता दें कि शनिवार को सीएफओ के नेतृत्व में कमिश्नरेट प्रयागराज के विभिन्न अग्निशमन केन्द्रों द्वारा जगह-जगह पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ने पौधरोपण करते हुए कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। हर एक व्यक्ति को जरुर पौधरोपण करना चाहिए। पौधरोपण कर उन्हें संजोए रखना एवं उन पौधों की देखभाल करनी हम सब की जिम्मेदारी है। श्री पाण्डेय ने आगे कहा कि सभी लोग नियमित रूप से अधिक से अधिक संख्या में अपने आसपास पौधारोपण करे जिससे वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके और प्रकृति का संतुलन भी बना रहे।