होमगार्ड द्वारा पीछा करने पर गोवंश से भरी डीसीएम लेकर भाग रहा था ड्राइवर, हुआ हादसा
सूचना पाकर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक करछना नरेंद्र कुमार समेत पुलिस फोर्स ने आनन-फानन में दो जेसीबी बुलाकर डीसीएम को किसी तरह टोचन कराकर बाहर निकाला। जिस पर लगे तिरपाल को मौजूद ग्रामीणों के हटाने पर भूसे की तरह एक के ऊपर एक करके समूचा डीसीएम गोवंशों से भरा हुआ था। जिसे पुलिस ने अपने कस्टडी में लेकर गौशाला में गौवंशो को सुपुर्द करने की बात कही। वहीं घटना के बाद डीसीएम चालक व क्लीनर भागने में सफल रहे।
ग्रामीणों व स्थानीय लोगों की मानें तो करछना थाने के ही एक होमगार्ड के द्वारा बाईक से डीसीएम का पीछा किया गया था। जिससे बचने के लिए डीसीएम चालक ने ट्रक को तेज रफ्तार में भगाया और अनियंत्रित होने के चलते घटना घट गयी। भूसे की तरह भरे गोवंशों के थाने के सामने से निकलना व होमगार्ड द्वारा पीछा करने पर पलटने से चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों की मानें तो उक्त होमगार्ड अवैध वसूली में माहिर है और आए दिन वाहनों से वसूली करता है। उक्त गोवंशो से भरी डीसीएम गौहनिया की तरफ से पचदेवरा की तरफ जा रही थी। मजे की बात तो यह है कि उक्त डीसीएम पर क्रुरता पूर्वक लादकर ले जाए जा रहे गोवंशों पर स्थानीय थानों व पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों की नज़र नहीं पड़ी या फिर पुलिसकर्मियों की मदद से उक्त डीसीएम निकल कर भाग रहा था।