मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। थाना कोतवाली मेजा, एसओजी यमुनानगर पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा एक गांजा तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से पांच कुन्तल 25 किलो अवैध गांजा, 140 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट व परिवहन में प्रयुक्त एक डीसीएम ट्रक व एक ट्रैक्टर बरामद किया गया।
डीसीपी यमुनानगर संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार की सुबह भोर में मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक संजय यादव, उपनिरीक्षक उमेश चन्द्र पटेल, उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार तिवारी व उपनिरीक्षक रंजीत सिंह एसओजी टीम प्रभारी यमुनानगर जोन द्वारा पुलिस, एसओजी व आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त अमर बहादुर उर्फ भभुंदर पुत्र दशरथ निवासी कपूरी भरारी थाना मेजा प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र मेजा के सोनार तारा बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से पांच क्विंटल 25 किलोग्राम अवैध गांजा,140 बोरी अल्ट्राटेक सीमेंट व एक डीसीएम वाहन संख्या CG 04 ML 0667 व एक सोनालिका ट्रैक्टर वाहन संख्या UP 63 AB 7843 बरामद किया गया।