प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में थानों के आधा दर्जन से ज्यादा मुख्य आरक्षी चालकों को लाइन हाजिर किया गया और एक दर्जन मुख्य आरक्षी चालकों को नई तैनाती दी गई है।
बता दें कि गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर पवन कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से थानों के आधा दर्जन से ज्यादा मुख्य आरक्षी चालकों को लाइन हाजिर किया गया। एक दर्जन मुख्य आरक्षी चालकों को नई तैनाती दी गई। इनमें खुल्दाबाद, कैंट, एयरपोर्ट, शिवकुटी, कर्नलगंज, सिविल लाइंस, झूंसी, थरवई, बहरिया, खीरी, घूरपुर थाने में मुख्य आरक्षी चालकों को नई तैनाती दी गई है। वहीं कैंट, शिवकुटी, कर्नलगंज, थरवई, सिविल लाइंस, झूंसी, खीरी, खुल्दाबाद थानों के आधा दर्जन से ज्यादा मुख्य आरक्षी चालकों को लाइन हाजिर किया गया। मजे की बात तो यह है कि और भी थानों के मुख्य आरक्षी चालकों व कारखास सिपाहियों की जांच की जा रही है। जांच के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।