करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र के रिपोर्टिंग पुलिस चौकी भीरपुर के अंतर्गत कचरी गांव के सामने मिर्जापुर- प्रयागराज हाईवे पर कार की टक्कर लगने से क्षेत्र के ढोलीपुर गांव निवासी कुल्लन भारतीय का बेटा मुकेश 26 वर्ष व मोटरसाइकिल पर बैठी उसकी मां राजकली गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि गोदी में बैठी भांजी रिया तीन वर्ष के पेट पर कार का पहिया चढ़ने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसके घंटों बाद भी पुलिस के मौके पर न पहुँचने पर राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को पास के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। जंहा कुछ स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर कार को एक किलोमीटर की दूरी पर जाकर पकड़ लिया। लेकिन कार चालक पीछा कर रहे लोगों को चकमा देकर मौके से भाग निकला।