Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: मेजारोड में हुई लाखों की लूट का हुआ खुलासा, अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

SV News

पुलिस व एसओजी को मिली बड़ी सफलता, मेजारोड में कारोबारी के यहां हुई लाखों की लूट का खुलासा

चोरी के सामान व एक लाख दो हजार रूपये नगदी के साथ तीन अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। दो सप्ताह पहले मेजारोड बाजार में पुलिस चौकी के सामने कारोबारी को बंधक बनाकर तमंचे के बल पर लाखों के आभूषण व लाखों नगदी बदमाशों ने पार कर दिया था। उसके बाद से पुलिस बदमाशों तक पंहुचने के लिए सीसीटीवी फुटेज व पुछताछ कर रही थी। वहीं दो सप्ताह बाद मंगलवार 11 जुलाई को मेजा पुलिस व एसओजी टीम ने सफलता हासिल करते हुए तीन अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी के सामान व एक लाख दो हजार रूपये नगदी बरामद किया है। 
ज्ञात हो कि 28/29 जून की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर मेजारोड पुलिस चौकी के सामने कारोबारी विजय जायसवाल के घर में पीछे के रास्ते से घुसकर तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लाखों के आभूषण व लाखों नगदी लूट ले गए थे। भोर में कारोबारी की पत्नी प्रीति जायसवाल के शोर मचाने पर पुलिस पंहुची। पुलिस व एसओजी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पता लगाने में जुट गई। 
वहीं मंगलवार 11 जुलाई को थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय, उपनिरीक्षक रामभवन वर्मा चौकी प्रभारी मेजारोड, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह चौकी प्रभारी कोंहडार, उपनिरीक्षक रंजीत सिंह प्रभारी एसओजी यमुनानगर ने पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मेजा-कोरांव मार्ग पर स्थित बाबा रसगुल्ला की दुकान से तीन सौ मीटर आगे कोरांव की तरफ से लूट के आरोपी अनिकेत गोंड उर्फ जालिम गोंड पुत्र शिवपाल गोंड निवासी हरदी मघडाडी थाना गुढ जनपद रीवा मध्य प्रदेश, श्यामसुन्दर गोंड पुत्र श्रीनिवास गोंड निवासी रोझौही थाना गढ जनपद रीवा मध्य प्रदेश व बच्चीलाल पुत्र पियरी गोंड निवासी पनगढी थाना गढ जनपद रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर कब्जे से दो जोड़ी कंगन पीली धातु, चार जोड़ी झुमका पीली धातु, दो जोड़ी नथ पीली धातु, छः अदद लॉकेट मंगल सूत्र पीली धातु, एक जोड़ी टप्स, दो सफेद धातु के जेवरात वजन करीब 500 ग्राम, एक लाख दो हजार रुपये नकद व चोरी में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया गया।

मामले में एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद से ही पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम सीसीटीवी फुटेज, नेटवर्किंग सहयोग व विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। 
जांच पड़ताल में पाया गया कि घटना में अंतर्राज्यीय गैंग का हाथ है। जिस पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के तीन सदस्यों को चोरी के सामान, आभूषण, नगदी व चोरी में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है। चोरी की घटना में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश के थाना गुढ व थाना गढ़ सहित कई थानों में दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें इन चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। - एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad