सूचना के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस, परिजनों में मचा कोहराम
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर में एक पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मोबाइल पर बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर पत्नी का पति से विवाद हो गया। शनिवार की सुबह पत्नी ने घर में छत में लगे पंखे पर फंदे से लटककर जान दे दी। पूरा परिवार सदमे में है।
प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर गांव के रहने वाले विवेक पाल पूना में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी पत्नी अनीता पाल 28 वर्ष घर पर ही परिवार के साथ रहती थी। जिसके 4 माह का आदित्य बेटा भी है। शुक्रवार की शाम को पति और पत्नी के बीच मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ। शनिवार की सुबह करीब 8 बजे अनीता ने घर की छत में लगे पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। जब घर वालों ने अनीता को लटकते देखा तो फौरन उसे नीचे उतारा। घर वाले फंदे को खोलकर उसे आनन-फानन में गौरा अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन अस्पताल पहुंच तो गए, लेकिन जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना भी दी।
डॉक्टर ने सूचना फतनपुर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची। फिर स्वजन शव लेकर घर चले गए। घटना से घर में चीख-पुकार मची है। मृतिका अनीता का मायका बिजवनिया का पूरा, मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर में है। घटना की सूचना मायके वालों को दी गई है। अभी विवाहिता का परिवार वहां पहुंच नहीं पाए हैं।