मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दसावरी मंदिर से एक माह पहले चोरी हुए नौ घंटे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा।
11 जून को रात थाना क्षेत्र के दोहथा गाँव में स्थित प्रसिद्ध दसावरी मंदिर से नौ पीतल के घंटे चोरी हो गये थे। 25 जून को दोहथा गाँव निवासी जयेंद्र द्विवेदी के तहरीर पर घंटा चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। शनिवार सुबह पांच बजे थाने के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम, एसएसआई राम केवल यादव व दरोगा योगेश यादव ने दोहथा गाँव के पंचायत भवन के पास से उमेश चंद्र द्विवेदी उर्फ शनि निवासी दोहथा को चोरी के नौ घंटे सहित गिरफ्तार किया। मंदिर में घंटा चोरी के बाद से भक्तों में निरंतर आक्रोश बढ़ रहा था। तीन दिन पहले बाबा धाम जाते कांवरियों ने इस मंदिर में एक घंटा लगाया भी था। आरोपी को घंटों सहित थाने लाकर लिखा पढ़ी के बाद पुलिस ने न्यायालय भेजा।