मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़, स्वाट/सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । 27 जुलाई को थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा की जा रही संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार तीन व्यक्तियों रामविलाश पटेल, सुरेन्द्र कुमार यादव, संजय कुमार को बोलेरो की फर्श पर बीछे गद्दे के नीचे छिपाकर 48 बण्डलों में रखे हुए कुल 52.500 किग्रा अवैध गांजा को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । गांजा परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्याः UP65CJ3941 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
पूछताछ विवरण
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग उड़ीसा से बोलेरो में गांजा छिपाकर लादकर जनपद वाराणसी लाते है जहां एक व्यक्ति से मिलकर जनपद वाराणसी सहित अन्य आसपास के जनपदों में बिक्री करने का काम करते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
रामविलाश पटेल पुत्र रामसिंह पटेल निवासी कचहरिया थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, उम्र करीब-30 वर्ष।
सुरेन्द्र कुमार यादव पुत्र राजचन्दर यादव निवासी महगांव थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, उम्र करीब-30 वर्ष।
संजय कुमार पुत्र स्व. भगवानदास निवासी सिंगही थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, उम्र करीब-29 वर्ष।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़-राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम ।
निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक राजेश चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय पुलिस टीम ।