Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

लंपी बीमारीे से पशुओं की हो रही है मौत

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। लंपी बीमारी का टीकाकरण ना होने से यह बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है। दिघिया, बभनी ,बरहा तथा आसपास के दर्जनों गांव में इस बीमारी से अब तक कई मवेशियों की मौत हो चुकी है। 
क्षेत्र के दिघिया गांव में निवासी गुलाब शंकर मिश्रा ,शनि दुबे , विंध्यवासिनी चौबे की गाय , जज्जे तिवारी व राजेश विश्वकर्मा की बछिया सहित कई लोगों के मवेशियों की मौत पिछले एक सप्ताह के अंदर हो चुकी है । गांव में तमाम मवेशी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैंl ग्रामीणों का आरोप है कि अगर इस वर्ष टीकाकरण हुआ होता, तो शायद उनके पशु इस बीमारी की चपेट में ना आते। पशु चिकित्सा अधिकारी मांडा प्रदीप मिश्रा का कहना है कि पशुओं को विटामिन, मिनरल पर्याप्त मात्रा में अवश्य दें। पशु के आसपास साफ सफाई रखें।
कीड़ा रोधी स्प्रे का उपयोग करें , जिन पशुओं को यह बीमारी हो गई है, उन्हें चिकित्सा केंद्र पर ले जाकर के इलाज करवाएं।
इस बीमारी की जानकारी प्रदेश स्तर पर दी जा चुकी है । हमारे पास टीके की मात्रा अभी बहुत सीमित है हमसे जितना संभव हो सकेगा हम टीकाकरण करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad