मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। भारतीय भीम सेवा समिति व भीम सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक माण्डा खास दशमियहवा पहाड़ी पर बिहारी लाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
सोमवार को आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए सनाउल्ला खान संस्थापक भीम सेना ने कहा कि भीम सेना लगातार धरना, प्रदर्शन ,जन जागरुकता बैठकें करके बहुजन समाज के हक व अधिकार के लिए समाज को जागरूक कर रहा है। बहुजन समाज के मान , सम्मान, स्वाभिमान के लिए नौजवानों को बाबा साहब अम्बेडकर सहित बहुजन समाज के महापुरुषों की विचारधारा पर चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। भीम सेना संरक्षक राजेश कुमार सरोज ने कहा कि बहुजन समाज की सारी समस्याओं का समाधान उच्च शिक्षा में निहित है, बहुजन समाज को कोई भी मेधावी बच्चा जो आगे बढ़ रहा है, उसे किसी भी तरह की अड़चन आयेगी, तो भीम सेना उसकी मदद करेगा। भीम सेना की द्विमासिक बैठक को सुरेश चंद्र राव राष्ट्रीय अध्यक्ष, जावेद आलम राष्ट्रीय महासचिव, भीम राव गौतम, प्रेम मेकार्टी, भोलानाथ, अनूपा आदिवासी, शाहबाज खान, प्रदीप पासी, वकार अहमद, इरशाद अहमद, विनोद रावत, सुनील कुमार, सेराज शेख, राजेश कुमार, रवि चंद्र, अनीता राज, मुश्ताक अहमद आदि ने सम्बोधित किया। संचालन बृजलाल चौधरी जिला अध्यक्ष प्रयागराज ने किया।