स्कूल में छात्रों से हुई थी कहासुनी, दिन दहाड़े हुई वारदात
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के खीरी थाना क्षेत्र के परमानंद इंटर कॉलेज के छात्र की उसके स्कूल के ही छात्रों ने पटरी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सोमवार को स्कूल में उसका छात्रों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोपहर में घर लौटते समय रास्ते में छात्रों ने उसे घेर लिया। उसकी इस कदर पिटाई की गई कि मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। छात्र के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खीरी थाना क्षेत्र के पूरा दत्तू गांव निवासी सत्यम शर्मा (15) पुत्र मनोकामना शर्मा परमानंद इंटर कॉलेज खीरी में कक्षा 10 का छात्र था। सोमवार को वह स्कूल गया था। स्कूल में उसकी कुछ छात्रों से कहासुनी हो गई। छुट्टी के बाद सत्यम जब घर वापस लौट रहा था तो विवाद करने वाले छात्रों ने उसे रास्ते में रोक लिया। छात्रों ने उसके ऊपर जान लेवा हमला बोल दिया। पटरी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी छात्र फरार हो गए। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर खीरी चौराहे पर जाम लगा दिया। इससे आवागमन ठप हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात हो गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।