मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के स्वागत की रणनीति बनाई, जिसमें जिलाध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए।
कस्बा भारतगंज स्थित अमरावती गेस्ट हाउस में मंगलवार को नगर अध्यक्ष साहेब राईन की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री राघवेन्द्र सिंह ने 24 अगस्त को लखनऊ चलकर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का स्वागत करने की अपील कार्यकर्ताओं से की। संचालन प्रयागराज जिलाध्यक्ष अरूण तिवारी ने किया। बैठक में वसीम अंसारी प्रदेश सचिव, पीसीसी सदस्य डा० दिनेश सोनी, सेवादल जिलाध्यक्ष प्रयागराज अनुपम श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी अलाउद्दीन, राम छबीले मिश्रा, प्रयागराज जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद मिश्रा इन्टक, मांडा ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू दुबे,दिघिया अध्यक्ष इंद्रजीत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।