मिर्जापुर (राजेश सिंह)। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर ने कार्यों में लापरवाही व अनियमितता को लेकर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया और चार थानाध्यक्षों को स्थानांतरित किया।
बता दें कि बुधवार की पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अभिनन्दन सिंह ने तत्काल प्रभाव से कार्यों में लापरवाही व अनियमितता को लेकर थाना प्रभारी विंध्याचल अतुल राय को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं जिगना के थाना प्रभारी रहे अरविन्द कुमार पाण्डेय को वहां से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी विंध्याचल की कमान सौंपी है। दरोगा रविकान्त मिश्र को चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विंध्याचल से थानाध्यक्ष जिगना, दरोगा वीरेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज से थानाध्यक्ष जमालपुर, दरोगा जितेन्द्र सरोज को चौकी प्रभारी अदलपुरा थाना चुनार से थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज स्थानांतरित किया गया।