नई दिल्ली पीटीआई।. बसंत रथ वर्ष 2000 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने उन्हें कदाचार और खराब आचरण के मामले में निलंबित किया था।
केंद्र सरकार ने बार-बार घोर कदाचार और दुर्व्यवहार के आरोपी वरिष्ठ आईपीएस बसंत रथ को समय से पहले सेवानिवृत्त कर दिया है। सात अगस्त को जारी गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने जनहित में बसंत रथ को तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्त किया है। बसंत रथ वर्ष 2000 बैच के अरुणाचल प्रदेश, गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने उन्हें कदाचार और खराब आचरण के मामले में निलंबित किया था।
आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति लाभ) अधिनियम, 1958 के नियम 16(3) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने यूटी डिवीजन, गृह मंत्रालय के परामर्श से एजीएमयूटी कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के सदस्य बसंत कुमार रथ, आईपीएस (एजीएमयूटी: 2000) को नोटिस के बदले तीन माह का वेतन और भत्ते देकर जनहित में तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्त कर दिया है।
ईडी ने अनिल भल्ला समेत पांच को किया गिरफ्तार
करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में ईडी ने फाइनेंसर अनिल भल्ला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अनिल के अलावा उसका बेटा आकाश, साहिल, बिजनेस पार्टनर नरेंद्र खिल्लन और ड्रग्स सप्लाई करने वाला एक व्यक्ति शामिल है। दरअसल, ईडी की टीम मंगलवार को भल्ला व उससे जुड़े लाेगों के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा था।