रक्षा बंधन के चलते दुकानें तो खुली, ग्राहक नदारद
प्रयागराज( राजेश सिंह)। छात्र सत्यम शर्मा की हत्या के तीसरे दिन बाद भी खीरी बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। रक्षा बंधन तयोहार के चलते बुधवार को बाजार तो खुला लेकिन ग्राहक नदारद दिखे। पूरे बाजार में हर तरफ पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स का ही पहरा दिखा। खीरी बाजार के दुकानदारों का कहना है कि इस घटना की वजह से बाजार के व्यापारियों को लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
खीरी बाजार में स्कूल से लौट रहे छात्र सत्यम शर्म की हत्या के बाद भारी बवाल हो गया है। घटना के तीसरे दिन भी बाजार में सियापा रहा। चारों तरफ सीआरपीएफ के जवान और पुलिस बल की मौजूदगी दिखी। बाजार में दुकानें तो खुलीं, लेकिन ग्राहक नदारद रहे। त्योहार होने के बावजूद बाजार में सन्नाटा होने के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। चारों तरफ बस बवाल और हत्या की ही चर्चा होती रही।
छात्र के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार की शाम पांच बजे के करीब हुआ। तनावपूर्ण माहौल के बीच दोपहर में पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर पुलिस मृतक के भाई पुरुषोत्तम को लेकर मोर्चरी पहुंची तब पोस्टमार्टम शुरू हुआ। पोस्टमार्टम में मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चाेट का निशान मिला है। माना जा रहा है कि यही चोट उसकी मौत का कारण बनी। जख्म से पता चला कि छात्र के सिर पर किसी ठोस व कुंद हथियार से वार किया गया। तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया। शरीर पर कुछ खरोंच के निशान भी मिले हैं। आशंका है कि हमलावरों से भिड़ने के दौरान उसे यह खरोंचें आईं।