मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल द्वारा प्रस्तावित एक सितंबर से होने वाली युवा संवाद यात्रा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। श्री शुक्ल के प्रतिनिधि विनय कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़डा के निर्देशानुसार पार्टी के तरफ़ से 1 सितंबर 2023 से 30 अक्टूबर 2023 तक “ मेरी माटी - मेरा देश “ एवं पंच प्रण की प्रतिज्ञा का कार्यक्रम मनाये जाने के पार्टी अभियान के कारण श्री शुक्ल ने पंच प्रण के लक्ष्यों को लेकर होने वाली “युवा संवाद यात्रा “ को स्थगित कर दिया है ।
विनय कुमार ने बताया कि श्री शुक्ल अपनी 1 सितंबर से प्रस्तावित युवा संवाद यात्रा के माध्यम से प्रत्येक गाँव में युवाओं के बीच जाकर देश के यशस्वी प्रधान मंत्री के पंच प्रण के मंत्र का प्रत्यक्ष संकल्प कराना चाहते थे लेकिन अब पार्टी ने इस विषय को पूरे देश में एक अभियान के तौर पर ले लिया है। पार्टी के इस महा अभियान से योगेश की एक सितंबर से प्रारम्भ होने वाली युवा संवाद यात्रा का औचित्य भी पूरा होगा।विनय कुमार ने बताया कि श्री शुक्ल ने समस्त प्रयाग वासियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम के सपनों को साकार करने के लिए संपूर्ण प्रयागराज जनपद में मेरी माटी - मेरा देश और पंच प्रण प्रतिज्ञा के कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाए जाने की अपील की है।