Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

खीरी हत्याकांड: मुख्‍य आरोपी यूसुफ ने ही छात्र को जड़ा था पहला थप्पड़, अब हाथ से जा सकती है प्रधानी

SV News

पद से हटाकर जल्द ही कराया जा सकता है प्रधान पद के लिए उप चुनाव

दिनदहाड़े हत्या की जघन्य घटना में मुख्य आरोपित बनाया गया है प्रधान

प्रयागराज (राजेश सिंह)। छेड़खानी के विरोध पर सत्यम शर्मा की नृशंस हत्या में खीरी के प्रधान मोहम्मद यूसुफ की कुर्सी भी निशाने पर आ गई है। उसके हाथ से प्रधानी जा सकती है। उसे पद से हटाकर उप चुनाव कराया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू कराई जाएगी।
दरअसल, यूसुफ का भी नाम इस सनसनीखेज हत्याकांड में उछला है। इसीलिए पुलिस ने उसे नामजद किया है। प्रधान के बेटे, भांजे और उसके दो गुर्गों का भी नाम सामने आ गया है। प्रधान की पहले भी दबंगई की कई घटनाएं प्रकाश में आई हैं। उसने एक लेखपाल की पिटाई भी की थी। सोमवार को दिनदहाड़े हत्या की जघन्य घटना प्रधान के घर के सामने ही हुई थी।
आरोप है कि इस दुस्साहसिक वारदात में प्रधान की पूरी भूमिका है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सत्यम को पहला थप्पड़ यूसुफ ने जड़ा था, जिसके बाद उसके बेटे, भांजे व अन्य ने सत्यम की पिटाई शुरू कर दी थी। जमीन पर गिर जाने पर सत्यम की आरोपित तब तक बेहद निर्ममतापूर्वक पिटाई करते रहे, जब तक वह मरणासन्न हालत में नहीं पहुंच गया। आरोप है कि इस दौरान यूसुफ ने अपने बेटे और भांजे समेत अन्य आरोपितों को ललकारा भी था। यही नहीं जब सत्यम की पिटाई हो रही थी तब प्रधान उसे गालियां दे रहा था। इस तरह से प्रधान को मुख्य साजिशकर्ता माना गया है। उसके ही षडयंत्र से इस वारदात को अंजाम दिया जा सका। इसीलिए उसे पद हटाने की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।
प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता, जांच प्रधान यूसुफ द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता का भी आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने इसकी लिखित में शिकायत की है। कई कार्य तो कागज पर ही कराकर उसका भुगतान प्रधान ने करा लिया है।
सीडीओ गौरव कुमार का कहना है कि यूसुफ के कार्यकाल में कराए गए सभी कार्यों की गहन जांच कराए जाएंगे। कच्चे कार्य और पक्के कार्य की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएंगी। डीडीओ और डीपीारओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। दूसरे ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी विकास कार्यों की जांच करेंगे। जांच की मानीटरिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारी लगाए जाएंगे।

प्रधान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कराई जा रही है। हत्या के मुकदमा में नामजद हो जाने के चलते वैसे भी गांव में प्रशासनिक कमेटी गठित होगी। निर्वाचन अधिनियमों के अनुसार ही उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।- संजय कुमार खत्री, डीएम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad