मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 104वे संस्करण को भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने विकास खंड मेजा के चपरो ग्राम पंचायत में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ बैठ कर सुना।
इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि मोदी जी अपने मन की बात के कार्यक्रम से करोड़ों लोगों के मन की बात करते हैं।उनके इस कार्यक्रम का हर एक एपिसोड ना केवल रोचक और ज्ञान वर्धक होता है बल्कि युवाओं को प्रेरित और उत्साहित करने वाला होता है ।श्री शुक्ल ने कहा कि मोदी जी के मन की बात का यह कार्यक्रम देश के साधारण लोगो के असाधारण पुरुषार्थ की कहानियों का अंतहीन शृंखला है ।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र, नगर पंचायत कोरांव के चेयरमैन ओम प्रकाश केशरी, इंद्र शरण भूर्तिया, सुरेश तिवारी,पप्पू काजी , विजय कुशवाहा,धीरेन्द्र पांडेय, राजा पांडेय,शशि द्विवेदी, गणेश मिश्र, नीलम पथिक जी,कंचन मिश्रा,पप्पू केशरी,चंद्रिका प्रसाद मिश्र, हरी कांत पांडेय, बाबा सिंह, संजय सिंह, आशुतोष तिवारी, अनिल शुक्ल, शेखर दुबे सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।