प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के यमुनानगर के खीरी थाना में एक प्रभारी निरीक्षक व अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से प्रभारी एसओजी रहे निरीक्षक अश्वनी कुमार को थाना प्रभारी खीरी व आईजीआरएस सेल के प्रभारी धीरेन्द्र कुमार सिंह को अतिरिक्त थाना प्रभारी खीरी की कमान सौंपी है। वहीं उपनिरीक्षक आशीष सिंह को पुलिस लाइन से स्थानांतरित कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना खीरी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
ज्ञात हो कि तीन-चार दिन पहले थाना खीरी में स्कूल से लौट रहे एक छात्र की पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिससे हड़कंप मच गया था। उसी मामले में लापरवाही बरतने के मामले में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी खीरी रहे नवीन कुमार सिंह व एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया था। शुक्रवार 31 अगस्त को नए थाना प्रभारी व अतिरिक्त प्रभारी की तैनाती की गई।